उदयपुर। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 69वें बैंक दिवस के अवसर पर प्रशासनिक कार्यालय उदयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक स्टाफ ने उत्साह के साथ रक्तदान शिविर में भाग लिया। एलडीएम राजेश जैन ने बताया कि इस अवसर पर उदयपुर संभाग की समग्र रूप से 275 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।
बैंक दिवस के अवसर पर उदयपुर अंचल के प्रशासनिक कार्यालय में स्टाफ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उप महाप्रबंधक भूपेंद्र जोशी ने सभी स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनका मनोबल बढ़ाया। बैंक के व्यवसाय पर चर्चा करने के साथ साइबर फ्रॉड के बारे जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते ही भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वृक्षारोपण भी किया। बैंक दिवस के अवसर पर बैंक कार्यालयों एवं शाखाओं को सजावट की गई, एवं मिठाई वितरण किया गया।



