कोटा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर कोटा सीए ब्रांच की ओर से सोमवार को न्यू धान मंडी स्थित ब्रांच कार्यालय में सीए डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान संस्था की ओर से कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी व सीकासा कमेटी के चेयरमैन सीए दीपक सिंघल ने बताया कि जलसा कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सीए स्टूडेंट्स के साथ सीए सदस्यों ने भी भाग लेकर रक्तदान किया। कार्यक्रम में कुल 111 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।
प्रोग्राम डायरेक्टर सीए आशीष व्यास, सीए विष्णु गर्ग व सीए सौरभ जैन ने बताया कि रक्तदान महादान है। दान की गई रक्त की दो बूंद किसी का जीवन बचा सकती है। सभी को वर्ष में कम से कम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहता है। शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित भी किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक सीए दर्शन पिपलानी, सीए जे.एन.खंडेलवाल, सीए योगेश चांडक, सीए रजनी मित्तल, सीए कौशल अग्रवाल व सीए नवनीत विजय, सीए विशाल गुप्ता, सीए डी.सी.मित्तल, सीए अंकुर नागर, सीए केशव बाहेती, सीए अंकुर विजयवर्गीय, सीए अरविंद गुप्ता, सीए अमित कुमार अग्रवाल, सीए प्रवीण मूंदड़ा, वाइस चेयरमैन सीए पंकज दाधीच व सीपीई कमेटी के चेयरमैन सीए रोहित पाटौदी समेत दर्जनों सीए सदस्य व सीए स्टूडेंट्स उपस्थित थे।

कोटा सीए ब्रांच की ओर से आयोजित शिविर में हुआ 111 यूनिट रक्तदान
ram


