उदयपुर। ललिता ट्रस्ट गोरखपुर और आर्टिस्ट गिल्ड ऑफ अजीतगढ़, मोहाली के संयुक्त तत्वावधान में देश और विदेश के कंटेंपरेरी आर्टिस्ट्स का “समर शो“ इंटरनेशनल आर्ट रेजिडेंसी एण्ड एग्जीबिशन का आयोजन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित निकोलस रोइरिच इंटरनेशनल आर्ट गैलरी में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में राजस्थान उदयपुर के कलाकार डॉ. चित्रसेन की कृति आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
25 जून से जारी इस प्रदर्शनी में देश के पंजाब के चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, राजस्थान के उदयपुर, हिमाचल प्रदेश के शिमला एवं नाहन तथा हरियाणा के हांसी के कलाकारों सहित नेपाल, मॉरीशस, बांग्लादेश और जर्मनी के वरिष्ठ कलाकार भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी में चंडीगढ़ से प्रोफेसर ईश्वर दयाल, विभा हांडा, आनंद शिंदे, अजय तंवर, अमोध हांडा, कुलदीप सोनी, गोरखपुर से डॉ. भारत भूषण, हांसी से भानु वास्तव, उदयपुर से डॉ. चित्रसेन, शिमला एवं नाहन से क्रमशः प्रवीण पंडित एवं विभूति सिंह, पठानकोट (पंजाब) से सुरेश पठानिया एवं हरकिरन कौर तथा बांग्लादेश से रुबीना नरगिस, मारीशस से डॉ. विक शिबदोयाल, नेपाल से किशोर नकर्मी, लक्ष्मी प्रसाद खोटीजा,प्रधुम्न श्रेष्ठ, प्रकाश मानन्धर,कांछा काजी भसीमा, जूजू काजी श्रेष्ठ और जर्मनी से आनन्द स्वरूप आदि कलाकार भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी में चित्रकला की विविध विधाओं में बनी कृतियां लैंडस्केप, कंपोजिशन, पोर्ट्रेट आदि वाटर कलर, आइल कलर, एक्रेलिक, फोटोग्राफी, चारकोल , वुडकट, सेरीग्राफी, पेन एण्ड इंक, स्टेन्ड ग्लास के अतिरिक्त मिक्स मीडियम में बनी हैं। यह प्रदर्शनी 30 जून पूर्वाह्न 11 बजे से सायं 7 बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

उदयपुर के कलाकार डॉ. चित्रसेन की कृति बनी आकर्षण का केन्द्र
ram


