सवाई माधोपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 30 जून को आयोजित किया जाएगा। इसके तहत जिले में शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि पहले दिन 30 जून को बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जाएगी। वहीं आगामी दो दिन वंचित रहने वाले बच्चों को घर घर जाकर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में शून्य से पांच साल तक के 01 लाख 41 हजार 418 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य है। विभाग की ओर से अभियान के सफल संचालन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला स्तर पर जिला टास्क फोर्स व ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित को जा चुकी हैं।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रुकमकेश मीना ने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कुल 951 बूथ बनाए जाएंगे। वहीं घर-घर भ्रमण के लिए 1092 टीमें बनाई गयी हैं। जिले में ट्रांजिट टीम 58, ट्रांजिट टीम अर्बन 27, मोबाइल टीम 66, सुपरवाइजर 128, वैक्सीनेशन डिपो 26, जोनल अधिकारी 05, सेक्टर अधिकारी 44 बनाये गए हैं।
इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद एवं पशुपालन विभाग का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा चिकित्सा विभाग के ब्लॉक, पीएचसी, सीएचसी स्तर पर कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया है। अभियान के सफल संचालन के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं पल्स पोलियो सैल स्थापित की जाएगी। जिले में अभियान के लिए जोनल अधिकारी, सैक्टर अधिकारी, मोबाइल टीमों के लिए वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
पल्स पोलियो अभियान 30 जून को
ram


