जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और आतंकवादी को ढेर कर दिया है। जबकि चौथे आतंकी की तलाशी जारी है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने जिला डोडा में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को तीन आतंकियों को मार गिराया है।
जम्मू एडीजीपी ने दी जानकारी
जम्मू एडीजीपी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि डोडा जिले के गंडोह, भद्रवाह सेक्टर में चल रहे संयुक्त अभियान में दो और आतंकवादियों को मार गिराया है। इन आतंकियों के पास हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
मुठभेड़ में कुल मारे गए तीन आतंकी
इसके साथ ही दिन में मुठभेड़ में कुल तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं। वहीं, चौथे आतंकी की तलाश की जा रही है। इसके लिए सुरक्षाबलों ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है। मारे गए आतंकी की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।