उदयपुर। उदयपुर बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में बुधवार को बाल संरक्षण से जुड़े विभागों एवं हित धारकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मिशन वात्सल्य के तहत संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना की जानकारी से सभी को अवगत करवाना, जिले में भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत एक्शन प्लान तैयार कर विभागों के दायित्व व उनके कार्यों को पर चर्चा करना था।
बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अरूषी जैन ने बताया कि बैठक में बाल संरक्षण के कार्य, एक्शन प्लान तैयार करने एवं बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई। चाइल्ड हेल्पलाइन जिला परियोजना अधिकारी नवनीत औदिच्य, बाल कल्याण समिति सदस्य अंकुर टांक, संगीता राव, अंजना जोशी ने भी उपयोगी सुझाव दिए।
पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम यूनिसेफ की प्रभारी सिंधु बिनुजीत ने जिले में बाल संरक्षण के लिए उचित सहयोग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रचार प्रसार में सहयोग का आश्वासन दिया। बाल सुरक्षा नेटवर्क कन्वीनर बी.के.गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। बैठक में बाल अधिकार विभाग, श्रम विभाग, मानव तस्करी विरोधी यूनिट, बाल कल्याण समिति, यूनिसेफ, बाल सुरक्षा नेटवर्क चाइल्ड फंड इंडिया, गायत्री सेवा संस्थान, अलर्ट संस्थान, स्वतंत्रता सेनानी, बीपी सिंह संस्थान एवं शेल्टर होम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।