सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का हो गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण : जिला कलक्टर

ram

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में डिस्पोजल क्वालिटी प्रतिशत में इंप्रूव करें। प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। यह बात जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कही। जिला कलक्टर ने विभागवार लंबित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की तथा अधिकारियों को पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान बिजली आपूर्ति, पेयजल सप्लाई, चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक नागेन्द्र तोलंबिया से सेनेटरी पेड वितरण के संबंध में जानकारी ली। अधीक्षक महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय डॉ. अरूण गौड को अस्पताल में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश

“महिला सशक्तिकरण के लिए योग’’ थीम पर आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन चित्रकूट धाम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने तैयारियों को लेकर समीक्षा की। जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ ओपी नागर तथा संबंधित विभाग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ ओपी नागर को उपखण्ड स्तर पर भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपखण्ड अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जाए तथा गर्मी को देखते हुए सभी समुचित व्यवस्थाएं रखी जाए।

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत् आवंटित लक्ष्यों को अर्जित करने में संबंधित विभागों के अधिकारियों को शत्-प्रतिशत् लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार आवंटित लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को संस्थागत प्रसव की संख्या में वृद्धि करने, स्वयं सहायता समूहों के गठन सहित शेष अन्य विभागों के लक्ष्यों को भी निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए। बैठक के दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी बी.एल आमेटा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने समीक्षा बैठक में रोजगार, शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण संरक्षण, पेयजल, ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा तथा समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण इत्यादि विभिन्न सामाजिक पहलुओं को ध्यान में रखकर समीक्षा की। मुख्य आयोजन अधिकारी ने कहा कि गत वित्तीय वर्ष में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन में भीलवाड़ा जिला अग्रणी जिलों में रहा हैं।
जिला कलक्टर ने 20 सूत्री कार्यक्रम को लागू करने में भीलवाड़ा जिले की प्रगति को लेकर खुशी जाहिर की और इसे टीम एफर्ट बताते हुए प्रगति को नियमित बरकरार रखने की बात कही।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वंदना खोरवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवपाल जाट, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, उपखण्ड अधिकारी ए.एन. सोमनाथ सहित चिकित्सा, पेयजल, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग आदि के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *