जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से ली तमाम जिले के अधिकारियों की बैठक

ram

डीडवाना। मेरा वृक्ष मेरा परिवार अभियान के तहत सघन वर्षा रोपण कार्यक्रम को लेकर जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा ने ब्लॉक ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकारियों की वी.सी. के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। अभियान की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर अभियान में लगाए जाने वाले पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड खाद पानी की व्यवस्था पूर्ण की जाने एवं लगाए जाने वाले पौधें 6-7 फुट तक के हो इस बात पर जोर दिया। जिले में करीब 1,50,000 गड्डे अब तक पौधे लगाने हेतु खोदें जा चुके हैं। जिले के 40 भामाशाहों स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग प्राप्त किया जा चुका है। सभी सड़कों के किनारे डीवाइडर्स पर वृक्षारोपण किया जाएगा। बैठक में प्रत्येक नगरपरिषद पालिका ग्राम पंचायत स्तर पर ऑक्सीजन तैयार करने के भी निर्देश दिए। प्रत्येक नगरपरिषद पालिका एवं ग्राम पंचायत स्तर पर एक जगह का चयन कर वहां सघन वृक्षारोपण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पौधों की लगभग तीन साल तक देखरेख सुरक्षा की व्यवस्था पर जोर दिया गया।और प्रत्येक सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में पौधें लगाए जाने की बात एवं साथ ही विद्यालय के प्रत्येक बच्चे को पौधा गोद दिए जाकर बच्चों के घर खेत एव अन्य स्थानों पर पोधें लगाने हेतु प्रेरित करने की बात कही। वन विभाग के अधिकारियों को सरकारी नर्सरी में पर्याप्त मात्रा में पौधें उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए।पौधों की गुणवत्ता का खास ख्याल रखने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे जीवित रखने को लेकर भी निर्देश दिए।जिला कलक्टर द्वारा उपखण्ड अधिकारियों को प्राईवेट नर्सरी मालिकों से बात कर उनको अस्थाई गोदाम शहरों में 15 दिवस के लिए लगाने के निर्देश दिए। जिससे कि आमजन को पौधें खरीदने के लिए ज्यादा दूर ना जाना पडे और अभियान से आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोडा जा सके।जिला कलक्टर ने सभी से अपील करते हूए इस अभियान को एक आंदोलन के रूप में चलाए जाने की बात कहीं एवं जिले के प्रत्येक शहर गांव ढाणी तक के लोगों को एक साथ आकर प्रत्येक को अपने घर के सदस्य के बराबर पेड लगाने की बात कही। जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने वी.सी. के दौरान अपनी ग्राम पंचायत में 1000 पौधें लगाने की बात कहीं एवं ब्लॉक से जुडे सरपंचों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही।जिला कलक्टर ने वी.सी. के दौरान इस अभियान में अपना सहयोग देने वाले भामाशाहों स्वंयसेवी संस्थाओं गौशालाओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *