यूडीएच मंत्री ने श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़ में की जनसुनवाई

ram

जयपुर। बुधवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पंचायत समिति श्रीमाधोपुर और पंचायत समिति अजीतगढ़ के सभागारों में जनसुनवाई कर ​कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया तथा अन्य समस्याओं के सम्बंध में अधि​कारियों को निश्चित समय सीमा में समाधान के निर्देश ​दिए। इस दौरान उन्होंने लोगों के परिवाद सुने तथा संबंधित विभाग से सभी प्रकरणों की वस्तुस्थिति जानी तथा प्राप्त सभी परिवादो को 7 दिवस में भौतिक सत्यापन कर निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये तथा विकासात्मक कार्य स्वयं के स्तर पर भेजने हेतु निर्देशित किया।

जनसुनवाई के बाद मंत्री ने पीएचईडी, एवीवीएनएल, चिकित्सा, राजस्व, स्वायत शासन तथा पशुपालन विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जिसमें पीएचईडी को मरम्मत योग्य एवं जेजेएम के तुरन्त चालू होने योग्य ट्यूबवैल को 20 जून तक चालू करने हेतु पाबन्द किया। जेवीवीएनएल को सभी श्रेणियों के कृषि कनेक्शन 15 जुलाई तक हर हालत में करने व चिकित्सा विभाग को मौसमी बिमारियों को प्रोटेक्टिव होकर निपटाने तथा विगत वर्षों के मरीजो के औसत से 20 प्रतिशत अधिक मरीज मानते हुये आवश्यक दवाईयों की मांग कर तुरन्त आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा पशुपालन विभाग को जरूरी दवाओं की तुरन्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। अजीतगढ में बैठक के पश्चात मंत्री खर्रा ने पंचायत समिति भवन परिसर में पौधारोपण किया।

इसके पश्चात उन्होंने सरकारी अस्पताल, अजीतगढ का निरीक्षण कर आवश्यक दवा, उपकरण व अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान शंकरलाल प्रधान अजीतगढ, अनिल महला, अति० जिला कलक्टर नीमकाथाना, अनिल कुमार उपखण्ड अधिकारी माधोपुर, अधिक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल, अधिक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता पीएचईडी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीसीएमओ माधोपुर एवं अजीतगढ, पीएमओ अजीतगढ, तहसीलदार माधोपुर, विकास अधिकारी अजीतगढ़, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, थानाधिकारी पुलिस थाना अजीतगढ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *