ट्रैक्टर चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ram

धौलपुर। निहालगंज थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। माामले में पुलिस ने पहले ट्रैक्टर को बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने ट्रैक्टर एजेंसी में सर्विस के लिए आया ट्रैक्टर चोरी किया था।
निहालगंज थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 3 मई को श्याम सिंह (44) पुत्र वीरी सिंह ने थाने पर मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि उसकी ट्रैक्टर एजेंसी पर सर्विस के लिए आए एक ट्रैक्टर को कुछ चोर चोरी कर ले गए हैं। मामले में पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद ही चोरी के ट्रैक्टर को बरामद कर तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी रघुराज उर्फ रघु (23) पुत्र बने सिंह निवासी सोने का गुर्जा फरार चल रहा था। जो पहले भीलवाड़ा में भी लूट की वारदात को अंजाम दे चुका था।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी रघुराज उर्फ रघु को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी गिरफ्तारी में थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार मीणा के साथ कॉन्स्टेबल हंसराम, सौरभ, राजवीर और जितेंद्र की अहम भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। जिसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *