चित्तौड़गढ़। राशमी उपखंड की आरनी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
अति. जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा गांव में बिजली की ग्यारह हजार की लाइन को हटाने, बस स्टैंड पर अतिक्रमण, क्रिकेट स्टेडियम की मरम्मत, खेत पर जाने का रास्ता सहित गांव की नालियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
वार्ड नंबर 4 में पानी नहीं आने की समस्या पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने हाथों हाथ शुक्रवार से पानी के टैंकर चलाने के सचिव को निर्देश दिए। गांव के छात्रों ने एकलव्य ज्ञान केन्द्र की समस्या से अवगत कराया। इस पर अति. जिला कलक्टर ने जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। एकलव्य ज्ञान के लिए आगे आने वाले का भामाशाह का स्वागत किया गया।
रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह, जिला लेखाधिकारी राघव शर्मा, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सरपंच मनीष खटीक, सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित है।