फलोदी। संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा द्वारा आज 06.06.2024 को सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत भवन वेदू में ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त, जोधपुर ने जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शीध्र निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही सभी विभाग के अधिकारियों को सृजनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कहा। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आबादी विस्तार, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, पेयजल सप्लाई सुचारू करने, विद्यालय के पास स्पीड ब्रेकर बनाने सहित शिकायते प्राप्त हुई।
जनसुनवाई में ग्रामीणों से बात करते हुए संभागीय आयुक्त ने राज्य सरकार त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत हर माह ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में कुल 10 परिवाद प्राप्त हुए जिसमें से 4 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। महीने के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तर तथा तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनसुनवाई पश्चात संभागीय आयुक्त महोदय द्वारा 132 केवी जीएसएस मतोड़ा का निरीक्षण किया गया। वृत निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी बापिणी एवं सहायक अभियंता जोविविनि लिमिटेड उपस्थित रहे। सहायक अभियंता से विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत लोड के बारे में जानकारी ली गई।