बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने ग्राम पंचायत जन सुनवाई के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत सहजनपुर तहसील छीपाबडा़ैद में जनसुनवाई कर प्राप्त परिवेदनाओं का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने सीधा संवाद कर कुल प्राप्त 62 प्रकरणों के संबंध में आमजन की समस्याओं को सुनते हुए उनका मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई साथ ही विभिन्न योजनाओं से मौके पर लाभांवित किया गया। जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास, सुरक्षा दीवार, कैटल शेड, पेंशन, खाद्य सुरक्षा, अतिक्रमण हटाने, नाला निर्माण, इंटरलॉकिंग निर्माण, गौशाला निर्माण, पुलिस चौकी खोलने, राजस्व, विद्युत, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, पेयजल सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाएँ प्रस्तुत हुई जिनमें से विभिन्न परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवेदनाएँ राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज की गई।

जिला कलक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र सहजनपुर का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजा
ram