झालावाड़। आयुष्मान आरोग्य मंदिर नसीराबाद का उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. अरविन्द नागर द्वारा निरीक्षण किया गया। 12 जून को आयुष्मान आरेग्य मंदिर नसीराबाद पर नेशनल एनक्यूएएस टीम के द्वारा विजिट के बारे में तथा संस्थान की तैयारीयों की स्थिति की जानकारी लेने के लिये और संस्थान को एनक्यूएएस के एसेसमेन्ट से अवगत करवाने के लिये जायजा लिया।
इस दौरान उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सीएचओ व एएनएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान कार्मिको की समस्या का संज्ञान लेते हुये उन्हे सुझाव दिया गया। उनके द्वारा संस्थान का एसडीआर रजिस्टर चैक करते हुये उसे पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये गये। साथ ही बीएमडब्लू व स्लीप मेनेजमेन्ट के बारे में बताया गया। संस्थान पर दवाओं को एल्फाबेटिकल जमाते हुये लेबलिंग करने, साफ-सफाई का ध्यान रखने, आईईसी सामग्री और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।