“भूमि बहाली, मरूस्थलीकरण-सूखा लचीलापन” पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

ram

सीकर। जिले के फतेहपुर में आज राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की और से अधिशाषी अभियंता राहुल भाटिया के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस पर महिलाओ के साथ भूमी पुनस्र्थापन मरूस्थलीकरण और सूखा लचीलापन पर एवीवीएनएल कार्यालय के पास फतेहपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आरयूआईडीपी कैप के सहायक सामाजिक विकास अधिकारी कमलेश कुमार शर्मा ने उपस्थित महिलाओं का बताया कि हम सभी के जिवन में पर्यावरण का खास महत्व है। बिना इसके स्वस्थ्य रहने कि कल्पना करना मुस्किल है। भूमि क्षरण, मरुस्थलीकरण और सूखा हमारेे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं। ये परस्पर जुड़े मुद्दे खाद्य सुरक्षा, जैव विविधता को प्रभावित करते हैं और जलवायु परिवर्तन में योगदान करते हैं। मरुस्थलीकरण, वह प्रक्रिया जिसके द्वारा उपजाऊ भूमि रेगिस्तान बन जाती है, दुनिया भर में अरबों लोगों को प्रभावित करती है। जलवायु परिवर्तन के कारण सूखा, असामान्य रूप से शुष्क मौसम की अवधि अधिक बार और गंभीर होती जा रही है, जिससे हमारे पारिस्थितिकी तंत्र पर और अधिक दबाव पड़ रहा है। इसलिए पेड पौधे लगाएं हरियाली बढाये और वातावरण को शुद्व बनानें में अपना योगदान दे। जरूरत के अनुसार हि पानी का उपयोग करें पानी गिलास में ले कपडे धुलने से निकलने वाले पानी का उपयोग पेड पौधे कि सिंचाई में करे। छोटे साइज के मग का प्रयोग करें। प्लास्टिक का प्रयोग नही करे कपडे के थेलो को उपयोग में लाए डिस्पोजल प्लास्टिक के स्थान पर मिटटी के कुल्हड का उपयोग करे। वर्षाजल को संरक्षित करने में अपना सहयोग दे रेन वाटर हारवेस्टिग सिस्टम अपनाकर घरों की छतो का पानी संरक्षित करे। कुडा कचरा को इधर उधर नही फेेके व अपने घर का सीवर कनेक्शन करवाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे। इस कार्यक्रम में आरयूआईडीपी सीएमएससी के सीनियर निर्माण इंजिनियर अनुपम मालवीय सपोट इंजिनियर नदीम चैबदार नगर परिषद के इन्द्रा गांधी शहरी रोजगार गारंन्टी योजना के कनिष्ट तकनिकि सहायक सुनिल कुमार, सरोज, पुनम, व महिलाऐ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *