सीकर। आज लोकसभा चुनाव में नव निर्वाचित सीकर सांसद अमराराम जी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी वार रूम जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी से शिष्टाचार मुलाकात की । इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी ने नवनिर्वाचित सांसद अमराराम जी को बधाई व शुभकामनाएं दी।इस दौरान नव निर्वाचित सांसद अमराराम ने कहा कि यह इंडिया गठबंधन की एकता व जनता के विश्वास की जीत है अब जनता की आवाज संसद में मुखर होकर के गूंजेगी और सीकर संसदीय क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी देश भर में इंडिया गठबंधन की बढ़त ने साफ कर दिया है कि जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तानाशाही से तंग आ चुकी है। इस दौरान पूर्व प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत, किसान कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र गठाला सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पीसीसी वॉर रूम निर्वाचित सांसद अमराराम ने की शिष्टाचार भेंट
ram