लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली सम्बंधित विभाग सुनिश्चित करे : जिला कलक्टर

ram

फलोदी। जिला कलक्टर एच.एल अटल की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष के राजस्व प्राप्ति की प्रगति के संबंध में बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में वाणिज्यिक कर, आबकारी, परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध विभागवार राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व वृद्धि के लिए सभी विभाग सजगता और पूरी सक्रियता से कार्य करें। सभी विभाग वार्षिक आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति अनुपातिक आधार पर प्रतिमाह अर्जित करना सुनिश्चित करें।

बैठक में उन्होंने डीटीओ को क्षमता से अधिक भारवहन करने वाले वाहनों, खनन संबंधित सामग्री को ढक कर नहीं ले जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने गत माह में किए गए कुल चालान के संबंध में जानकारी ली। आबकारी अधिकारी से लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा करते हुए गत पांच वर्षों में अवैध शराब सहित अन्य गतिविधियों में लिप्त लोगों की जांच करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने वाणिज्य कर सहित अन्य अधिकारियों से विभागीय लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *