झालावाड़। राज्य होटल प्रबंध संस्थान, झालावाड़ में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग 08 जून से 14 जून तक प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक संस्थान परिसर में आयोजित की जाएगी।
संस्थान के प्राचार्य प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि किसी भी संकाय से 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्हें पर्यटन, होटल मेनेजमेन्ट एवं आतिथ्य सत्कार सेवा में उपलब्ध विभिन्न कोर्सेज की जानकारी, जॉब प्रोस्पेक्टस, सैलरी, भारत एवं अन्य देशों में नौकरी के अवसर, होटल एवं पर्यटन के विभिन्न विभागों की कार्यशैली, कैरियर ग्राफ आदि के साथ सरकारी उपक्रमों एवं स्वयं के व्यवसाय शुरू करने आदि संबंधी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग में भाग लेने के लिए हेल्पलाईन नंबर 9829383057, 07432-294998 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
राज्य होटल प्रबंध संस्थान में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग 8 से 14 जून तक
ram