गंगापुर सिटी। जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने अल सुबह बुधवार को नादौती में ग्रा.प.तिमावा के ग्राम मालूपाड़ा में भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति एवं जेजेएम के यह कराए गए कार्यों का जमीनी स्तर पर जायजा लिया| पानी की टंकी एवं पम्प हाउस की जांच की।
इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा लीकेज की रोकथाम एवं पेयजल की गुणवत्ता व नियमित सूचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधीक्षण अभियंता रामकेश मीना को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए| साथ एक स्थान पर बूस्टर पाए जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने आमजन से जल आपूर्ति के सम्बंध में वार्तालाप कर पेयजल आपूर्ति के सम्बंध में जमीनी स्तर पर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की| विभिन्न स्थानों पर लीकेज पाये जाने की स्थिति में उपभोक्ताओं को पेयजल की अहमियत समझाते हुए लीकेज ठीक करवाने के निर्देश प्रदान किए| साथ ही लीकेज मिलने पर संबन्धित उपभोक्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश अधीक्षण अभियन्ता को दिये| तत्पश्चात भी लीकज ठीक नहीं करवाने की स्थिति में उल्लंघनकर्ताओं के जल सम्बंध विच्छेद करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये|
इस अवसर पर जीतेश मीना सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।