काठुवास टोल प्लाजा पर बदमाशों ने मचाया आतंक, मांगी 2 लाख की मंथली

ram

बहरोड़। राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर मांडन थाना क्षेत्र के काठूवास टोल प्लाजा पर 30 मई की रात को दो गाड़ियों में सवार होकर आये बदमाशों ने जमकर तौड़फोड़ की। साथ ही उन्होंने टोल प्लाजा प्रबंधन को चेतावनी दी की दो लाख रुपये की मंथली दो वरना रोजाना यही हाल होगा। बदमाशों के द्वारा अचानक से किए हमले में टोल कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान टोल प्लाजा पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

बदमाशों ने टोल प्रबंधन को दो दिन का समय दिया है और कहा कि या तो हमें मंथली दे वरना अंजाम के लिए तैयार रहे। तोड़फोड़ का वीडियो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। मांढ़ण थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि रेवाड़ी (हरियाणा) जैसलमेर नेशनल हाईवे संख्या 11 पर गांव काठूवास में लगे टोल प्लाजा का संचालन ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। यहां 30 मई देर रात को बदमाशों ने तोड़फोड़ कर की थी। टोल प्लाजा के असिस्टेंट मैनेजर नरेश चंद ने 31 मई को नामजद मामला दर्ज करवाया था। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *