झालावाड़। लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां के लिए 04 जून को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि मतगणना के लिए सम्पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। मतगणना स्थल पर एसी, कूलर, छाया, ठण्डे पानी, भोजन आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर कार्मिकों एवं मीडियाकर्मियों को जारी किए गए पास के माध्यम से ही प्रवेश की अनुमति होगी। साथ ही मतगणना हॉल के अन्दर मोबाइल ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा।
उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए झालावाड़ व बारां जिले की आठों विधानसभा के लिए आठ-आठ कक्ष तैयार किए गए हैं। जिनमें ईवीएम से गणना हेतु 12-12 टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मतों की गणना 21 से 26 राउण्ड तक विधानसभावार होगी। विधानसभा झालरापाटन के 26 राउण्ड, डग के 24, खानपुर के 23, मनोहरथाना के 24, अन्ता के 21, किशनगंज के 21, बारां-अटरू के 24 व छबड़ा के 23 राउण्ड होंगे। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट व ईटीपीबीएस के मतों की गणना होगी। इसके पश्चात् ईवीएम से मतों की गणना की जाएगी।


