पाली। संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक गुरूवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संभागीय स्तरीय महिला समाधान समिति के उद्देश्यों पर चर्चा की। संभागीय आयुक्त ने बैठक में त्रिस्तरीय महिला समाधान समितियों के गठन के निर्देश दिये गये। उन्होंने बैठक में पाली, सिरोही, जालोर सांचौर के सखी वन स्टॉप सेन्टर, महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र से मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही महिला अशिष्ट रुपेण अधिनियम 1986 एवं डायन प्रताड़ना अधिनियत 2015 के अतर्गत पुलिस विभाग से रिपोर्ट प्राप्त कर प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने महिला कानूनो की अधिकाधिक जागरूकता के लिए कार्यशाला कॉलेज, विद्यालयो, लेबर कॉलोनियो में आयोजित करने व स्थानीय अखबार में समय समय पर महिला कानुनी सम्बधि सुचनाए प्रकाशित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तवंर, उपायुक्त एच. के व्यास, उपनिदेशक महिला एवं बालिका विभाग, राजेश कुमार, श्रम विभाग, पंकज शर्मा, शिक्षा विभाग रंजना कुलश्रेष्ठ , राज जेनडर स्पेसलिट (जिला हब एंपावरमेट ऑफ वीमन) ने भाग लिया। बैठक के अन्त में उपनिदेशक महिला अधिकारिता भागीरथ चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित, दिये आवश्यक निर्देश
ram