डीडवाना। विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बकरी चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बकरी चोरों को गिरफ्तार किया है। बकरी चोरों के द्वारा कोलिया गांव में बकरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। और इनको गिरफ्तार किया है। राजेन्द्र कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन हिमांशु शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक, डीडवाना धरम पूनिया पुलिस उप अधीक्षक, डीडवाना के निकटतम सुपरविजन में नन्द लाल रिणवां, पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना डीडवाना के नेतृत्व में बस्तीराम हैडकानि पुलिस थाना डीडवाना मय टीम द्वारा बकरी चोरी के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सबीर व छोटूराम को गिरफ्तार किया गया ।पुलिस जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश निवासी कोलिया ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी बकरीयों को खेत में से अज्ञात चोर चुराकर ले गये। वगैराह पर प्रकरण सं. 91 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में गठित टीम द्वारा ओरोपीयों की तलाश कर कस्बा डीडवाना से दस्तयाब कर आरोपी सबीर पुत्र चान्द मोहम्मद जाति मुसलमान, उम्र 50 साल, निवासी खारिया तालाब डीडवाना पुलिस थाना डीडवाना व छोटुराम पुत्र मदन लाल, जाति गांछा, उम्र 20 साल निवासी फतेहपुरी गेट कटारिया बास डीडवाना पुलिस थाना डीडवाना को बाद पूछताछ के गिरफ्तार किया गया ।

बकरी चोरी के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई, दो गिरफ्तार
ram