टोल प्लाजा पलाई पर डम्पर ने मोटर साईकिल को मारी टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग

ram

टोंक। जिले के उनियारा थाना क्षैत्र के पलाई टोल प्लाजा का बेरीकेट्स तोडक़र भाग रहे डम्पर ने सामने खड़ी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटर साईकिल की टंकी फटने से डम्पर एवं मोटर साईकिल में आग लग गई, डम्पर ड्राईवर मौका पाकर भाग छूटा। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस एवं दमकल मौके पर पहुंचकर आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस हादसे से करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। वृत्ताधिकारी उनियारा सलेह मोहम्मद ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनियारा थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि रविवार सुबह 5 बजे एक डम्पर अलीगढ़ से पलाई की ओर जा रहा था, इसी दौरान डम्पर चालक ने लापरवाही बरतते हुए पलाई टोल प्लाजा पर बिना टोल दिये बेरीकेट्स लगी लेन से गुजरने की कोशिश की, इस प्रयास में उसने बेरीकेट्स तोड़ते हुए वहां टोल कर्मचारी की खड़ी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी, जिससे डम्पर मोटर साईकिल को घसीटते हुए ले गया, डम्पर के टायर के नीेचे फंसी मोटर साईकिल की टंकी फूट गई, जिससे मोटर साईकिल के निकले पैट्रोल से मोटर साईकिल एवं डम्पर में आग लग गई। हादसे के बाद डम्पर चालक मौका देखकर फरार हो गया। उधर हादसे एवं आगजनी की घटना से टोल कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस एवं दमकल को बुलाया गया, जहां आधा घंटे में आग पर काबू पाया गया।
रोड़ किनारे अवैध बजरी खाली कर भागे बजरी माफिया:-
लोगों ने बताया कि रविवार को अलसुबह इस रूट पर अवैध बजरी परिवहन होता है। रविवार सुबह भी आग को देखकर बजरी माफिया, अवैध बजरी से भरी कई ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को रोड़ किनारे खाली करके मौके पर भाग छूटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *