धौलपुर। डीएसटी के साथ कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। साथ ही ड्राइवर को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अवैध बजरी निकासी की रोकथाम के लिए एएसआई गिरवर लाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम को तगावली मोड़ पर भेजा गया। इसी दौरान पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली आती दिखाई दी। जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर ला रहे आरोपी को ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर सड़क पर बजरी फैला कर भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर अवतल सिंह (25) पुत्र निरोती लाल निषाद, निवासी भूडा, थाना दिहौली को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर में बजरी होने के वजह से वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।
सड़क पर बजरी खाली कर ट्रैक्टर ले भागा ड्राइवर, पुलिस ने पीछा कर दबोचा
ram