पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ की कार्रवाई : अवैध शराब के साथ 5 तस्कर दबोचे

ram

धौलपुर। सदर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सदर पुलिस ने आदर्श नगर में शराब की भट्टियों को तोड़ते हुए 120 लीटर वॉश को नष्ट किया। पांच अलग-अलग जगह पर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध शराब के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 7 लीटर हथकड़ शराब, 256 शराब के क्वार्टर सहित 3080 रुपए जब्त किए हैं।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र में अलग-अलग 5 जगह कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने पचगांव स्थित आदर्श नगर में कार्रवाई करने के साथ ओंडेला रोड और रीको क्षेत्र में अलग-अलग जगह कार्रवाई की। जहां से चरन सिंह पुत्र गिरन्द निवासी आदर्श नगर पचगांव सदर धौलपुर, सोनू परमार उर्फ पठान पुत्र अचलसिंह निवासी ओंडेला रोड जिरोली निहालगंज धौलपुर, दिनेश कुमार पुत्र हाकिम सिंह बघेल निवासी अल्हेपुरा सदर धौलपुर, दिलीप पुत्र रामदास जाटव निवासी भगवंतगढ़ सदर धौलपुर और मोहनप्रकाश पुत्र नाथुराम कुशवाह निवासी सामन्तपुरा थाना सैंया आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। जिसमें आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *