जयपुर। हीटवेव से हो रहीं मौतों पर राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वप्रसंज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार को मुआवजा देने को निर्देश दिए हैं। जस्टिस अनूप ढंढ ने आज केंद्र और राज्य सरकार को हीटवेव को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी करने के लिए भी कहा है।
इधर, केरल के रास्ते मानसून की एंट्री हो चुकी है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 25 दिन बाद मानसून की एंट्री होगी। हालांकि अभी इसे लेकर कोई तारीख जारी नहीं की गई है।
हालांकि, गर्मी-हीटवेव से अब तक 59 लोगों की मौत हुई हैं, लेकिन सरकार ने आधिकारिक तौर पर एक भी मौत की पुष्टि नहीं की है। बीते 24 घंटे में अलवर में एक और सीकर में 2 मौत हुई है।
प्रदेश में आज (नौतपा का छठा दिन) भी गर्मी का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 1 जून से प्रदेश में हीटवेव का दौर थम सकता है।
केंद्र ने 31 मई से से राज्य के 11 जिलों में तेज आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश और आंधी का यह दौर 2 जून तक जारी रह सकता है।