नयी दिल्ली । वाणिज्य मंत्रालय ने मुक्त व्यापार समझौतों और इनके अंतर्गत अन्य संबंधित मुद्दों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने को लेकर विशेषज्ञों, पूर्व अधिकारियों और विभिन्न विभागों के साथ विचार-विमर्श किया है। वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इसको लेकर राजस्थान के नीमराणा में 16-17 मई को चिंतन शिविर आयोजित किया गया। बयान के अनुसार, ‘‘शिविर में भारत के मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) की बातचीत, उसकी स्थिति और ऐसी वार्ता के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।’’
प्रतिभागियों ने एफटीए वार्ता के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं पर चर्चा की। साथ ही व्यापार वार्ता के लिए क्षमता निर्माण और संसाधन प्रबंधन के साथ-साथ श्रम, पर्यावरण जैसे आधुनिक मुद्दों को एफटीए में शामिल करने जैसे बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसमें कहा गया है कि वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने विचार-विमर्श की अगुवाई की। इसमें एफटीए वार्ता में भारत की भविष्य की भागीदारी के लिए एक रणनीतिक व्यवस्था तैयार करने की मांग की गई। बयान के अनुसार, एक अलग सत्र में चर्चा के दौरान यह भी सामने आया कि भारत को आपूर्ति श्रृंखला में अचानक व्यवधान से बचाने के लिए विशेष रूप से ऐसे खनिज समृद्ध देशों के साथ महत्वपूर्ण खनिजों या महत्वपूर्ण खनिज-आधारित समझौतों पर अलग से बातचीत करनी चाहिए।

वाणिज्य मंत्रालय मुक्त व्यापार समझौता वार्ता के लिए मानक संचालन प्रक्रिया पर कर रहा है काम
ram


