अस्पतालों, ओपन मेलों का औचक निरीक्षण कर जारी किया नोटिस

ram

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर तीसरे दिन लगातार अग्निशमन शाखा की टीम द्वारा हॉस्पिटल, ओपन मेलों का औचक निरीक्षण किया गया। उपायुक्त फायर सरिता चौधरी के नेतृत्व में टीम द्वारा मानसरोवर शिप्रा पथ स्थित अस्पतालों का निरीक्षण कर अग्निशमन मानकों को परखा गया। अग्निशमन यंत्रों की जांच की गई। अस्पताल द्वारा फायर एनओसी ली गई है या नहीं सहित विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की गई। इसके साथ ही वीटी रोड़ चौराहे पर चल रहे ओपन मेलों की भी जांच की गई जहां बिना फायर एनओसी के ओपन मेले चलते हुए पाये गये। टीम द्वारा ओपन मेलों को नोटिस जारी किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन समिति चैयरमेन पारस जैन, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौत्तमलाल, अग्निशमन अधिकारी देवांग यादव, सहायक अग्निशमन अधिकारी भंवर सिंह हाड़ा सहित अग्निशमन शाखा की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *