झालावाड़। राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय झालावाड़ में बुधवार को राष्ट्रीय सार्वजनिक पुस्तकालय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपखण्ड अधिकारी कृष्ण गोपाल जोजन द्वारा कि गई। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरीशंकर शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। इसके पश्चात् माँ सरवस्ती वन्दना पुस्तकालय की पाठक कृष्णा द्वारा प्रस्तुत कि गई। पुस्तकालय की पाठक अनिता रेगर ने विद्यार्थियों के जीवन में पुस्तकालय के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर पुस्तकालय परिसर में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधे गये तथा पाठक खुशी खत्री, दर्शना खत्री, नरेन्द्र बेरवा, विवेक प्रजापति, बाबूलाल, गोविन्द, मयंक शर्मा आदि ने परिन्डे में प्रतिदिन पानी भरने की शपथ ग्रहण की। मंच संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष (कार्यवाहक) कैलाश चंद राव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई झालावाड़ के संरक्षक राकेश नय्यर, महामन्त्री मोहनलाल वर्मा, कनिष्ठ सहायक अंजली मीना विश्वराज सिंह आदि उपस्थित रहे।

राजकीय पुस्तकालय में मनाया राष्ट्रीय सार्वजनिक पुस्तकालय दिवस
ram