डीडवाना। शहर के फवारा सर्किल पर दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। गाड़ियों की टक्कर की वजह से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं ट्रैफिक भी जाम हो गया। ट्रैफिक जाम होते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेने लगी। जिस पर मामला सामने निकलकर आया कि दोनो गाड़ी सवार जा रहे थे।इस दौरान एक गाड़ी की दूसरी गाड़ी के टंच होने की वजह से गाड़ी पर स्क्रेच आ गए। जिसको लेकर दूसरे गाड़ी सवार ने वहां पर बवाल खड़ा कर दिया।
बवाल की वजह से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं ट्रैफिक भी जाम हो गया। काफी समझाइस लोगों के द्वारा की गई। लेकिन गाड़ी सवार नहीं माना काफी देर तक यह मामला चलता रहा।कड़ी मकसद के बाद में ट्रैफिक पुलिस और आमजन के द्वारा समझाइए की जिसके बाद में गाड़ी सवार माना और मौके से अपनी गाड़ी लेकर गया। बवाल की वजह से काफी देर तक फवारा सर्किल पर ट्रैफिक भी जाम रहा मामला शांत होने के बाद में ट्रैफिक पुलिस ने पूरे ट्रैफिक को क्लियर करवाया।