डीडवाना। उपखंड के नजदीकी ग्राम कोलिया के समीप एक सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसा बाइक सवारों के साथ में हुआ। जहां दो बाइक की आपस में भिड़त हो गई। भिड़ंत की वजह से दोनों बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की सूचना तुरंत 108 एंबुलेंस को दी गई। जिस पर 108 के पायलट अनिल मूड ईएमटी राकेश सैनी को लेकर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। और चारों घायलों को 108 की सहायता से राजकीय बागड़ जिला अस्पताल लाया गया।
जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार जारी किया गया। जानकारी के अनुसार बरड़वा निवासी धर्मसिंह आगुंता निवासी रूप कंवर सुनील बाइक पर सवार होकर आगुंता की और जा रहे थे। वहीं कोलिया निवासी राकेश कोलिया से नोजला की ढाणी की तरफ जा रहा था। इस दौरान दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई। जिसकी वजह से दोनों बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन युवक नीचे गिर गए। और घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।