रोडवेज अध्यक्ष का सवाईमाधोपुर दौरा

ram

भीषण गर्मी के मध्यनजर यात्रियों के लिए पेयजल समेत सभी बुनियादी सुविधाओं के हो पुख्ता इंतज़ाम : श्रेया गुहा

जयपुर। रोडवेज अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रेया गुहा रविवार को एकदिवसीय दौरे पर सवाईमाधोपुर पहुँची। इस दौरान उन्होंने सवाईमाधोपुर रोडवेज बस स्टैंड एवं कार्यशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गुहा ने भीषण गर्मी से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए पेयजल समेत सभी बुनियादी सुविधाओं के पुख़्ता इंतज़ाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान रोडवेज अध्यक्ष के साथ आगर मुख्य प्रबंधक गजानंद जांगिड़ सहित प्रबंधक संचालन दिलीप शर्मा प्रबंधक वित्त कपूर चांद जैन एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रोडवेज सीएमडी रोडवेज डिपो की व्यवस्थाओं एवं साफसफाई से संतुष्ट नजर आई तथा परिसर में खाली जगह में और अधिक पौधारोपण करने के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए तथा आगार परिसर में सामुदायिक शौचालय उपयोग में आने के कारण अन्य अनुपयोगी यूरिनल को हटाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों से भी फीडबैक लिया गया जिसमे यात्रियों को पानी छाया एवं बैठने की व्यस्था तथा रोडवेज में यात्रा के दौरान उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो यात्री रोडवेज स्टैंड की व्यवस्था एवं रोडवेज बस में यात्रा के दौरान रोडवेज सेवा से संतुष्ट नजर आए।

कार्यशाला एवं स्टोर के निरीक्षण के दौरान कार्यशाला में मौजूद स्क्रैप को केंद्रीय कार्यशाला भिजवाने हेतु तथा प्रबंधक संचालन को कार्यशाला में और अधिक साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *