सोर्ट माय कॉलेज समिट में एक्सपर्ट्स ने दिए सक्सेस मंत्र

ram

जयपुर। मीराखी ऑर्गेनाइजेशन और सोर्ट माय कॉलेज डॉट कॉम की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में रविवार को सोर्ट माय कॉलेज (एसएमसी) समिट का आयोजन किया गया। समिट में 10 की-नोट सेशंस समेत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इंडियाज लीडिंग यूथ फेस्ट में फाइनेंस, फैशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), पब्लिक स्पीकिंग एंड कम्यूनिकेशन और कंटेंट क्रिएशन सब्जेक्ट पर एक्सपर्ट्स ने विचार रखे। समिट में आंत्रप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर अशनीर ग्रोवर और ओयो ग्रुप के सीईओ रितेश अग्रवाल ने युवाओं को आंत्रप्रेन्योर बनने और बिजनेस ग्रोथ के मंत्र दिए।

सिंगर इक्लिप्स नोवा ने परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीता। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सृष्टि गर्ग, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर तारिणी शाह, दिवास गुप्ता ने डिजिटल कंटेंट क्रिएशन पर बात की। जयपुर के युवा आंत्रप्रेन्योर लक्ष्य लशकारी, दक्ष काला ने समिट को लीड किया।

एमिटी यूनिवर्सिटी, अप मार्केट एकेडमी, आर्ट फोर्टी, ज्ञान विहार एजुकेशन लिस्ट समेत छह शैक्षणिक संस्थान के एक्सपर्ट्स ने बच्चों को नए करियर ऑप्शन्स की जानकारी दी। लक्ष्य लशकारी ने कहा कि समिट का उद्देश्य युवाओं को अनकंवेंशनल करियर ऑप्शन से रूबरू करवाना रहा। दक्ष काला ने बताया कि 1200 से अधिक युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया, आशा है इससे युवाओं में स्टार्ट अप शुरू करने की प्रेरणा जगेगी।

रितेश अग्रवाल ने गर्मजोशी से युवाओं का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि युवा आंत्रप्रेन्योर बन रोजगार देने की बात सोच रहे है यह बात काबिल ए गौर है। भारत को विश्व में अग्रणी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने में यह लोग महत्वपूर्ण योगदान निभाएंगे। उन्होंने युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि रिजेक्शन जिंदगी का हिस्सा है इनसे घबराना नहीं चाहिए, यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सुबह उठे तो पिछले दिन से बेहतर बने। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में स्टार्ट अप में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन इनसे पार जाने के बाद आलोचक भी हमारी सराहना करने लगते है और यही हमारी सफलता है।

उन्होंने कहा कि बिजनेस पर्सन जब लोगों के हित की बात सोचकर काम करेंगे तो उनका प्रोडक्ट लोग पसंद भी करेंगे और फंड भी आसानी से जुटाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जयपुर उन्हें काफी पसंद है वे यहां आते हैं तो कचौरी खाना नहीं भूलते है। सफल बिजनेस के लिए उन्होंने मंत्र दिया कि अच्छा काम करो, भरोसा जीतो, खुद से ज्यादा औरों की सक्सेस का ध्यान रखों और स्पोटर्स के प्रति हमेशा सम्मान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *