टपूकड़ा। मेगा हाईवे भिवाड़ी अलवर पर नौगांवा बिजली बोर्ड के पास एक कार ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची टपूकड़ा थाना पुलिस ने सभी को टपूकड़ा सीएससी पहुंचाया जहां पर घायलों की हालत नाज़ुक देख चिकित्सको ने उन्हें रैफर कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि गोठड़ा निवासी देशराज उम्र 60 साल अपनी पत्नी सावित्री व दामाद राजकुमार पुत्र रामोतार निवासी ख़िजूरीवास व दो साल के दोहते के साथ कार से भिवाड़ी की तरफ जा रहे थे कि नौगांवा बिजली आफिस के पास कार के आगे चल रहे ट्रेक्टर चालक ने अचानक ट्रेक्टर सड़क पर रोक दिया जिससे पीछे आ रही कार ट्रेक्टर से टकरा गई और चारों सवारी कार में फंस गई।
आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला और टपूकड़ा सीएससी पहुंचाया जहां पर चिकित्सको ने देशराज सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों रैफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों की हालत नाज़ुक बनीं हुई़ है।परिजन आने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।