‘4 जून के बाद इंडी गठबंधन खटाखट-खटाकट टूटकर बिखर जाएगा’, पीएम मोदी ने कसा तंज

ram

प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के खटाखट-खटाखट वाले बयान पर खूब तंज कसा। उन्होंने कहा कि 4 जून को चुनाव हारने के बाद ये शहजादे विदेश चले जाएंगे खटाखट-खटाखट।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, “सपा और कांग्रेस के शहजादों के लिए देश का विकास ऐसा है जैसे मोहल्ले में बच्चे गिल्ली-डंडे का खेल करते हैं। महलों में पैदा होने वाले इन शहजादों को न मेहनत की आदत है और न ही नतीजे लाने की। इसलिए कहते हैं देश का विकास अपने आप होगा। कहते क्या हैं, विकास कैसे होगा खटाखट-खटाखट।”

नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये सोचते हैं भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा। कोई पूछता है कैसे तो बोलते हैं खटाखट-खटाखट। ये सोचते हैं नए हाईवे अपने आप बन जाएंगे। कोई पूछता है कैसे तो कहते हैं अरे छोड़ो यार खटाखट-खटाखट। ये सोचते हैं भारत से गरीबी दूर हो जाएगी। कोई पूछे कैसे तो कहते हैं खटाखट-खटाखट।”

रायबरेली की जनता भी भेजेगी घर खटाखट-खटाखट
पीएम ने कहा, “अरे कोई इनको जरा बता दो कि अब रायबरेली की जनता भी खटाखट-खटाखट-खटाखट भेजेगी घर। अमेठी से गए, रायबरेली से भी जाएंगे। देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं है। आपसे नहीं हो पाएगा।

4 जून के बाद मोदी सरकार तो बनेगी ही बनेगी। लेकिन इतना भर नहीं और भी बहुत कुछ होने वाला है। क्या होगा मैं बताऊं। चार जून के बाद, इंडी गठबंधन टूटकर बिखर जाएगा, खटाखट-खटाखट। पराजय के बाद बली के बकरे को खोजा जाएगा, खटाखट-खटाखट। शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले, ये शहजादे गर्मी की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे खटाखट-खटाखट।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *