अनियमितताएं बरतने पर 74 मनरेगा मैट ब्लैकलिस्टेड

ram

धौलपुर। जिला कलक्टर निधि बी टी ने बताया कि पंचायत समिति बाडी की ग्राम पंचायतों में 1 मई से 15 मई तक की अवधि महानरेगा कार्यों की स्वीकृति उपरांत जारी मस्टररोल में कार्यों व श्रमिकों के विवरण इत्यादि के संबंध में विभिन्न अधिकारियों द्वारा गहन मौका निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण हेतु आवंटित ग्राम पंचायतों व क्रियाशील सामुदायिक कार्यों के निरीक्षण उपरांत संबंधित अधिकारीगण द्वारा प्रस्तुत महानरेगा कार्यों की कार्यवार निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। निरीक्षण के दौरान मनरेगा कार्यस्थलों पर विभिन्न अनियमितताऐं पाई गईं।

श्रमिकों की संख्या जिनके लिए मस्टररोल जारी किये गये है के विरूद्ध कार्यस्थल पर निरीक्षण के दौरान उपस्थिति दर्ज किये गये श्रमिकों की संख्या कम होना पाया गया। निरीक्षण दिवस से पूर्व के तीन दिवसों में उपस्थित श्रमिकों की औसत संख्या एनएमएमएस पोर्टल पर दर्ज उपस्थिति के अनुरूप लगभग शत-प्रतिशत होना पाया गया।

कार्यस्थल पर समूहवार काम का वितरण
समूहवार नाप कर निशान लगाकर कार्य आवंटित नहीं किया गया था। कार्य समाप्त होने पर कार्य के नाम के आधार पर मेट द्वारा मजदूरों को प्रतिदिन अर्जित मजदूरी से अवगत नहीं कराया जाता था। श्रमिकों द्वारा निर्धारित टास्क के अनुसार मौके पर कार्य सम्पादन नहीं किया जा रहा था।

स्थाई व उपयोगी परिसम्पत्तियों का सृजन
कार्य स्थल पुस्तिका व मानचित्र, एलीवेशन, सेक्शन आदि उपलब्ध नहीं रखे जाकर स्वयं के घर पर रखे जा रहे थे। मौके पर संपादित कार्य नक्शे के अनुसार व्यवस्थित रूप से नहीं किया जाकर परम्परागत रूप किया जाना पाया गया।

कार्यस्थल पर सुविधाएं
कार्य विवरण डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगाये गये थे। आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता नहीं की जा रही थी। ग्रीष्मकाल में छाया हेतु टैण्ट इत्यादि की व्यवस्थाऐं नहीं की गई थी।

74 महानरेगा मेटों को किया ब्लैकलिस्ट
महानरेगा अधिनियम के अनुरूप पंचायत समिति बाडी में 74 महानरेगा मेटों को 15 मई बुधवार को मध्याह्न पश्चात से ब्लैकलिस्टेड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *