दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 और 16 में को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे जहां पर वह भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भजन लाल शर्मा बुधवार को दोपहर 2:00 बजे कोलकाता के लिए जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।

जहां पर देर शाम 5:40 पर वे लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर चक्रवर्ती के समर्थन में अवनि मॉल जगत बैनर्जी घर लेन में प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इसके बाद में शाम 7:30 बजे पर कोलकाता उत्तर की प्रत्याशी डॉक्टर राय के समर्थन में रवींद्र सरणी में प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रात्रि विश्राम कोलकाता में ही है।

इसके बाद अगले दिन सुबह 8:00 बजे लोकसभा क्षेत्र हावड़ा से प्रत्याशी डॉक्टर चक्रवर्ती के समर्थन में हावड़ा उत्तर , सुबरबंन पार्क रोड में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ट्रस्ट के अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे इसके बाद में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सुबह 10:00 बजे कोलकाता से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *