कामां। कस्बां के जाहरवीर मन्दिर के निकट एक आटा चक्की व आॅयल मील का अज्ञात चोरो ने लकडी का गेट तोडकर सरसों का तेल,आटा,गेहूं सहित गल्ले से नगदी को चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 15 हजार रूपए बताई गई है।
मील संचालक कामां थाने के गांव नंदेरा निवासी पप्पू पुत्र नत्थन जाटव ने बताया कि उसकी कस्बां के जाहरवीर मन्दिर के निकट लाला अवनाशी आरा मशीन परिसर में आटा चक्की व आॅयल मील है। जो रात्रि को अपनी मील को बंद कर गांव चला गया। जहां पीछे से अज्ञात चोर मील के लकडी के दरवाजे को तोडकर उसके अन्दर रखे 4 पीपा सरसों का तेल,3 कटटा आटा,5 कटटा गेहूं सहित मील की गल्ला पेटी को उखाडकर करीब 50 रूपए की खैरीज को चोरी कर ले गए।
आटा चक्की व आॅयल मील का दरवाजा तोडकर सरसों का तेल व गेहू आटा चोरी
ram