राहगीरों को शीतल जल पिलाकर जिला कलक्टर ने किया जलमंदिर का शुभारंभ

ram

धौलपुर। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल व शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिये राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से सर्किट हाउस के गेट के बगल से शीतल जल की सार्वजनिक प्याऊ जल मंदिर का संचालन प्रारंभ किया। रविवार को जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी एवं एसडीएम श्रीमती साधना शर्मा ने जल मंदिर का फीता काटकर व अपने हाथों से राहगीरों को शीतल जल पिलाकर सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया।
शुरुआत में संघ के प्रांतीय महामंत्री राजेश शर्मा, जिलाध्यक्ष हरी सिंह गुर्जर व जिलामंत्री चंद्रशेखर शर्मा ने अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि गर्मियों के मौसम में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य होता है। जिले के भामशाहों एंव समाजसेवियों को इस तरह के पुनीत कार्यो में अपनी भागीदारी बढ़ चढ़ कर निभानी चाहिये, क्योंकि गर्मी की ऋतु में प्याऊ आमजन के लिये वरदान साबित होती है । जिला कलक्टर ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियो द्वारा आपसी सहयोग से शीतल जल की प्याऊ का संचालन शुरू किये जाने की सराहना कर उन्हे बधाई दी।
एसडीएम श्रीमती साधना शर्मा ने कहा कि हमारे देश में प्राचीन काल से ही लोगों को पानी के लिए प्याऊ संचालन की परंपरा रही है। नर सेवा नारायण सेवा के समान हैं गर्मियों में जल ही जीवन होता है। शिक्षकों ने प्याऊ लगाकर बेहद प्ररेणा दायक कार्य किया है । संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि इन दिनों जिले में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। संघ के पदाधिकारियों द्वारा आपसी सहयोग से बीते नौ सालों से जल मन्दिर सार्वजनिक प्याऊ का संचालन किया जाता है। पूरी गर्मियों की ऋतु में राहगीरों व आम जन को शुद्ध एवं शीतल जल उपलब्ध कराया जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष हरीसिंह गुर्जर ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी केवल अपनी मांगों के लिए ही कार्य नहीं करते हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं। आमजन में शिक्षक समाज की छवि निखरे इसीलिए संगठन की ओर से लगातार जन सेवा के कार्य भी किए जाते हैं। जिलामंत्री चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि जल मंदिर पर पहले दिन शरबत पिलाकर प्याऊ की शुरूआत की गई। इस मौके पर नंदकिशोर लोधी, अलिंद चौहान, अनिल मिश्रा, राजेश कुमार शर्मा व्याख्याता, मनोज झा, अवधेश सारस्वत, भानु प्रताप परमार, दिनेश शर्मा, आमोद श्रीवास्तव, हरिओम शर्मा, सुनील कुमार, विनोद सारस्वत, बृजेश पचौरी, शिव शंकर शर्मा , मोनू रजक, केसरी यादव, सत्यपाल परमार, बालकिशन, हरीश शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *