गोंडा में मुठभेड़ के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार रुपये इनाम

ram

गोंडा। गोंडा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हत्या के कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था और वह दो माह से फरार था। मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जिले के छपिया थाना क्षेत्र के चांदा रत्ती गांव में तीन और चार मार्च की दरमियानी रात को एक विद्यालय के प्रधानाचार्य की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने रिश्तेदार के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।
उन्होंने बताया कि सिसहनी गांव के निवासी अजय वर्मा और राज सिंह पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने राज सिंह को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अजय तभी से फरार था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजय पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात पुलिस के एक दल ने छपिया थाना क्षेत्र के बगही बगिया के पास अजय को घेर लिया जिसके बाद उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो कि उसके पैर में लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से अवैध हथियार, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *