टोंक। पुलिस थाना कोतवाली में अपहरण के मामले को लेकर दर्ज प्रकरण में जयपुर से एक युवक एवं युवती को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी कोतवाली भंवर लाल वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मई को परिवादी राहुल मीणा ने थाना कोतवाली में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा चचेरा भाई सोनू पुत्र पृथ्वीराज मीणा को आदर्श नगर एसबीआई बैंक के सामने स्थित किराये के कमरे से चार लडक़े व एक लडक़ी बलेनो कार में अपहरण करके ले गये, तथा सोनू के फोन से कॉल करके फिरोती के 50 हजार रूपये बैंक खाते में डालने के लिए दबाव बना रहे है। पैसे नहीं डालने पर जान से मारने की धमकी दे रहें है। दी गई रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह व वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली भंवर लाल वैष्णव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सउनि रतनलाल, कांनि. हनुमान, गणेश, रूकमकेश, हेमराज एवं महिला कांनि. श्रीमती राजन्ती को शामिल कर टीम द्वारा तकनीकी साधनों की मदद से अलग-अलग जगह दबिश देकर आरोपियों की तलाश की गई, जिस पर आरोपी नवल सिंह पुत्र हनुामन सिंह रावणा राजपूत (23) निवासी ग्राम गडरवास थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर एवं कु. इन्द्रा डिगवाल उर्फ इन्दू रैगर (21) ग्राम जाहोता थाना चौमू जिला जयपुर को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी कोतवाली ने बताया कि अपहरण किये गये सोनू मीणा की सरगर्मी से तलाश कर उसे अपहरणकर्ताओं के चुगंल से छुड़ा कर पुलिस ने आरोपी आकाश पुत्र धन्नापाल मीणा (18) निवासी गरडवास थाना चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर एवं मोहित कुमार पुत्र जयसिंह मीणा (21) निवासी मेनढेरू टोडाभीम जिला गंगापुरसिटी को इससे पूर्व सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया जा चुका है।

सोनू मीणा अपहरण मामले में जयपुर से एक युवक-युवती को किया गिरफ्तार,दो आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार
ram


