दो युवकों ने लगाई फांसी

ram

बीकानेर। जिले में आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आएं दिन किसी न किसी थानान्तर्गत आत्महत्या के केस सामने आ रहे है। सोमवार को भी शहर के दो अलग अलग थाना इलाकों में दो युवकों ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिली है कि कोटगेट थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मोहल्लेवासियों की मदद से शव को फंदे से उतरवाकर पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है । मृतक चौतीना कुंआ निवासी गीत सिंह (24) पुत्र स्वतंत्र सिंह था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक ने फांसी लगा ली है। बताया जा रहा है कि रानीबाजार में किराए के मकान में रहने वाले रायसर निवासी 19 वर्षीय राकेश कुमार ने फांसी लगाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाने के एएसआई चरणसिंह ने शव को कब्जे में लेकर पीबीएम में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जिले में लगातार बढ़ रही आत्महत्याएं चिंता का विषय बनती जा रही है। इससे पुलिस की ओर से शुरू किये गये अभियान को भी धक्का लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *