अंतरराष्ट्रीय फायरफाइटर्स दिवस पर छोटे बच्चों को बतायें आग से बचाव के उपाय

ram

झुंझुनू। जिला मुख्यालय पर स्थित टीकेऐन फायर एंड सेफ्टी द्वारा लर्निंग हैंड प्ले स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय फायर फायरफाइटर दिवस बच्चों के साथ मनाया गया।इस मौके पर स्कूली छोटे बच्चों को आग से बचाव के विभिन्न प्रकार के उपाय के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई एवं छोटे फायर एक्सटिंग्विशर तथा टीकेएन फायर टेंडर के द्वारा फायर मॉक ड्रिल करके धुआं फैल जाए ऐसी स्थिति में छोटे बच्चों को बाहर आने के लिए क्राउलिंग मेथड भी बताया गया एवं दिन प्रतिदिन होने वाली छोटी-छोटी लापरवाहियों से कैसे बचा जा सकता है इन सब बातों पर प्रकाश डाला गया।इस मौके पर डायरेक्टर रोहित मोटासरा प्रिंसिपल रीना चौधरी कोऑर्डिनेटर रीना कपूर फायर ऑफिसर अमीलाल सुंडा उपस्थित रहे टीकेएन फायर सेफ्टी के चैयरमैन डॉ मनोज सिंह ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया की झाड़ियां में लगी भयानक आग के दौरान जो फायरफाइटर शहीद हुए थे उनकी याद में एवं उनको श्रद्धांजलि देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय फायरफाइटर दिवस मनाया जाता है।डॉ सिंह ने बताया कि गर्मी का मौसम है तापमान में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है इन तीन महीनों में आगजनी की घटनाओं के आसार ज्यादा रहते हैं इसलिए सभी से एक अपील भी की है शॉर्ट सर्किट का विशेष ध्यान रखें अगर कहीं खुले में या लूज वायरिंग दिख रही है तो उसको वहां से तुरंत हटा दिया जाए एवं किचन में भी घरेलू सिलेंडर की सावधानी का विशेष ध्यान रखा जाए एलपीजी गैस सिलेंडर हमेशा किचन के बाहर की साइड में रखवाएं आदि सभी उपाय करने से हम आगजनी की घटनाओं में कमी ला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *