सवाई माधोपुर। राज्य के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 14 अप्रैल एवं 21 अप्रैल को आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाता मार्गदर्शिका एवं मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा। इसके लिए बूथ अवेयरनेस गु्रप एवं चुनावी पाठशाला में पीले चावल बांटकर आम मतदाताओं को आमंत्रित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश आर्य ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार आओ बूथ चले अभियान के दृष्टिगत 14 अप्रैल रविवार को आओ बूथ चले अभियान के अंतर्गत मतदाता परिवारों को मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण, मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम व क्रमांक की जानकारी प्रदान करना, वीएचए एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम देखने की प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी।
आओ बूथ चले अभियान : मतदान केन्द्रों पर होगा मतदाता मार्गदर्शिका पर्चियों का वितरण
ram