सवाई माधोपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत संसदीय क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए पंजीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। निर्वाचन क्षेत्र में 1308 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। इसमें 950 वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक) और 358 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के तहत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रथम चरण में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रातः 9ः30 से सायं 6 बजे तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर द्वितीय चरण 22 से 23 अप्रैल के बीच होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग की सुविधा विकल्प के रूप में है। लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलती है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों हों या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी के विशेष योग्यजन हों। बूथ लेवल अधिकारी 14 अप्रैल से घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी देंगे। इस सुविधा का चयन करने वाले पात्र मतदाता फॉर्म 12-डी भरकर बीएलओ को देंगे।
14 अप्रैल से होम वोटिंग के लिए रवाना होंगे मतदान दल
ram