बारां। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मिनी सचिवालय सभागार में विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक किए गए निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों पर आवश्यक चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न होने चाहिए। सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा राजस्व अधिकारी सभी को मिलकर टीम भावना व अच्छी मैनेजमेंट के साथ चुनाव के कार्य को भली प्रकार से पूर्ण करवाना है। बैठक में उन्होंने बूथों, होम वोटिंग सहित मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं में टेन्ट, पानी-बिजली, छाया, व्हीलचेयर, शिशु पालना एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित टाईमलाईन के अनुसार सभी कार्य सम्पादित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदान बूथों पर दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हील चेयर एवं वॉलेन्टियर्स की पुख्ता व्यवस्था हो।
बैठक में सीईओ जिला परिषद एवं स्वीप प्रभारी रामावतार गुर्जर ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर पिछले चुनावों में कम मतदान हुआ था उन पर निरंतर प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चला कर मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम मतदाताओं को जागरूक करते हुए संकल्प पत्र भरवाएं तथा मतदान का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक मतदान के लिए लक्षित समूह तक पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सुविधा एप के माध्यम से चुनाव संबंधी अनुमति, केवाईसी के माध्यम से अभ्यर्थियों की जानकारी ली जा सकती है, वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से मतदाता से संबंधित जानकारी एवं सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाता है। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी दिवांशु शर्मा, एडीएम जब्बर सिंह, निर्वाचन समन्वयक हीरालाल वर्मा, एसडीएम पूजा मीणा, एसडीएम संजना जोशी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें निर्वाचन कार्य : रोहिताश्व सिंह तोमर
ram