लोकसभा चुनाव 2024 : 14 एवं 21 अप्रैल को वितरित होगी मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका

ram

बाड़मेर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता तक मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका पहुंचाई जाएगी। इसके लिए आओ बूथ चले अभियान के तहत 14 एवं 21 अप्रैल को मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम, क्रमांक एवं निर्वाचन विभाग के एप के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार द्वितीय चरण के मतदान के लिए 14 एवं 21 अप्रैल को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका वितरित की जाएगी। मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका वितरण का कार्य 20 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदाता केन्द्रों पर मतदान दिवस के दौरान उपलब्ध कराई जाने वाली पेयजल, छाया एवं बैठने की व्यवस्था, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगो की सुविधा के लिए रैम्प, व्हीलचेयर एवं परिवहन की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर मतदान के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा। इस दौरान मतदान दिवस पर सुबह 7 से 10 बजे तक हैप्पी आवर्स में मतदान करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल मतदान दिवस पर सेल्फी प्वाइंट लगाए जाएंगे। मतदान के उपरांत सेल्फी लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बेस्ट सेल्फी को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *