पाली। लोकसभा आम चुनाव को लेकर मतदान दिवस के दिन निर्वाचन कार्य में नियोजित होने से मतदान केन्द्रों पर मतदान करने हेतु असमर्थ कार्मिकों के लिए फैसिलिटेशन सेंटर तथा अनिवार्य सेवाओं के अनुपस्थित मतदाताओं के लिए पोस्टल वोटिंग सेंटर की स्थापना की गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में राजकीय कर्मचारी यथा पोलिंग अधिकारी, पुलिस कार्मिक, सेक्टर ऑफिसर, चालक परिचालक, वीडियोग्राफर फोटोग्राफर, चुनाव में नियोजित स्टॉफ जो मतदान दिवस के दिन निर्वाचन कार्य में नियोजित होने के कारण मतदान देने में असमर्थ होंगे उनके लिए फेसिलिटेशन एवं पोस्टल वोटिंग सेंटर की स्थापना की गई हैं जो पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन मैदान में 13 अप्रैल को पुलिस व होमगार्ड, 14 अप्रैल को आरएसी, 20 से 22 अप्रैल तक जीआरपी के होमगार्ड, 15 से 16 एवं 18 अप्रैल तक कस्तुरबा गांधी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जैतारण, एमबीएम उमावि मानपुरा भाकरी पाली, राजकीय बालिका उमावि काका चौराहा सोजत सिटी, राउमावि बाली एवं राउमावि सुमेरपुर में मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण स्थल एवं 23 से 25 अप्रैल तक सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पाली, सोजत, सुमेरपुर, बाली, मारवाड़ जंक्शन, जैतारण एवं 25 अप्रैल को श्री बांगड़ राजकीय महाविद्यालय पाली में फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की गई है।
इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पाली, सोजत, सुमेरपुर, बाली, मारवाड़ जंक्शन एवं जैतारण में 19 से 21 अप्रैल तक एवीएस मतदाताओं के लिए पोस्टल वोटिंग सेंटर की स्थापना की गई है। जहां संबंधित कार्मिक अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे।