मांगलियावास। सराधना के केसरपुरा रोड पर बुधवार को ओयल के ड्रम ले जा रहा मिनी ट्रक हाईवे पर पलटी खा गया। जिससे ट्रक में भरे ड्रम सड़क पर बिखर गए। गनीमत रही की इस दौरान अन्य कोई वाहन उनसे नहीं टकरा पाया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया हादसे में मिनी ट्रक का चालक जख्मी हो गया।सराधना के केसरपुरा रोड पर बुधवार साय 4:30 बजे ओयल के ड्रम लदा मिनी ट्रक जयपुर से ब्यावर जाते समय हाईवे पर पलटी खा गया। जिससे ट्रक में भरे ड्रम सड़क पर बिखर गए। दो ड्रम में भरा ऑयल सड़क पर फैल गया। हादसे की सूचना पर सराधना चौकी से इंचार्ज गोपाराम, हाईवे एंबुलेंस तथा हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। हादसे मैं ट्रक का चालक विकास जख्मी हो गया। हाईवे एंबुलेंस के कार्मिक दल ने पलटी खाये मिनी ट्रक से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार किया। हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने सड़क पर बिखरे ड्रमो को सड़क से हटाया। फिसलन को रोकने के लिए सड़क की धुलाई की। जिससे हाईवे पर करीब 2 घंटे तक हाइवे पर आवागमन प्रभावित रहा। हादसे को लेकर फिलहाल किसी पक्ष ने दुर्घटना का मामला दर्ज नहीं कराया है।

ओयल के ड्रम ले जा रहा मिनी ट्रक हाईवे पर पलटा, हादसा टला
ram